Gajar ka halwa recipe in hindi-
सबसे पहले गाजर को अच्छे से ढुलेंगे, फिर इस्तेमाल सुखाने के बाद कद्दूकस करेंगे|ध्यान रहे गाजर रसदार होना चाहिए| एक बड़ी कड़ाही लेंगे उसे हलके से मध्यम आंच पर रखेंगे, फिर उसमें घी डालेंगे और कद्दूकस किया हुआ गाजर को पढाई में डालो गे फिर अच्छे से भूजेंगे और इसको तब तक भुजेंगे जब तक ये लाल न हो जाए, फिर इसमें दूध डालेंगे और चीनी फिर इसको 10 से 15 मिनट तक पकाना है जब हमारा हलवा अच्छे से पाक जाए तो इसमें काटा हुआ किसमिस, काजू, खजूर, इलायाची, दाल देंगे फिर इसको 5 मिनट तक पकाएंगे अब हमारा हलवा बनकर तैयार है|
गाजर का हलवा बनाने की सामग्री_
• 800ग्राम-1किलोग्राम गाजर.
• 1.1/2. लिटर दुध.
• 10. छोटी इलायची
6-7. चम्मच घी
• 7-8. चम्मच चीनी
• 2. चम्मच किसमिस
• 1. चम्मच बादाम
• 2. चम्मच खजूर
1 टिप्पणियाँ
As always this recipe is also amazing...I have tried this recipe...it was very tasty...
जवाब देंहटाएं