Idli recipe in hindi ||इडली बनाने की विधि ||-
1. सबसे पहले इडली के लिए आपको 2 टाइप के चावल की जरूरत पड़ेगी पर यह जरूरी नहीं है अगर आपके पास 1 है तो भी चलेगा |
2. उड़द की दाल, पोहा, और मेथी के दाने को सबसे पहले अच्छे से धूल ले फिर हमें पानी में अच्छे से भीगो दे, और इसको 3 से 4 घंटे के लिए रख दो|
3. दोनो चावल को भी अच्छे से धूल ले और इसको भी 4 से 5 घंटे के लिए भीगो दे पानी में |
4. अब उड़द की दाल को मिक्सचर में अच्छे पीस ले और हल्का सा पानी के साथ मिक्स करे और एक बार्टन में पलट दे |
5. चावल को भी मिक्सचर में पिसे लेकिन ध्यान दे की चावल को भुरभुरा ही पिसना है और एस्को भी उसी बार्टन में पलट दे और नमक मिला कर अच्छे से किसी गर्म जगह पर रख दे |
6. फेत को 8 से 10 घंटे के लिए रखना है फिर, इडली के बार्टन में पानी डालना है और उसे मध्यम आंच पर रखना है |
7. इडली के बरतन में चिकना के लिए तेल लगा देंगे ताकि हम इडली को अच्छे से निकल पाएं |
8. अब फेट को उसी बरतन में डालना है और भाप से पकाना है ध्यान रहे इडली को 10 से 12 मिनट तक बनाना है भाप में |
9. जब इडली अच्छे से हो जाए तो उसे उठाना लेना है |
इडली के लिए जरूरी सामग्री -
. 1 कटोरी इडली के चावल
. 1 कटोरी को दूसरा चावल
. 1 कप उड़द की दाल
. 1/2 कप पोहा
. 1 चम्मच मेथी
नमक स्वदानुसार
. तेल चिकने के लिए
इडली को परोसने की विधि -
इडली को सांभर या नारियल की छतनी के साथ परोस सकते हैं|
2 टिप्पणियाँ
इस टिप्पणी को लेखक द्वारा हटा दिया गया है.
जवाब देंहटाएंI made it this morning nd it came out super delicious.Thanks to u dear.❤️
जवाब देंहटाएं